जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
झुंझुनूं : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश भर में सरकारी संस्थानों का औचक निरीक्षण निरंतर जारी है । इसी क्रम में शनिवार को जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने किठाना के सरकारी संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया ।
उन्होंने किठाना के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया एवं बच्चों के शैक्षिक स्तर के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्कूल के खेल ग्राउंड का निरीक्षण किया व जनसहभागिता से करवाए गए निर्माण कार्यों की प्रशंसा की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किठाना के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने पीएचसी प्रभारी से डेली ओपीडी एवं दवाइयां की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने पीएचसी परिसर की साफ सफाई एवं सौंदर्य बढ़ाने के निर्देश दिए ।
किठाना गांव के दौरे के दौरान जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में अधिकारियों की मीटिंग लेकर बिजली व पेयजल आपूर्ति सहित आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने गांव में सुचारू पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए । उन्होंने विकास अधिकारी एवं सरपंच को निर्देश दिए की गांव में डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जाए ।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने किठाना के पशु चिकित्सालय एवं नरेगा के तहत बनाए जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जवाहर चौधरी, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्योला, चिड़ावा एसडीएम बृजेश कुमार, चिड़ावा तहसीलदार कमलदीप पुनिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।