जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला वर्ग में गी इवेंट के आठ भारवर्ग में हुए मुकाबलों में मेजबान श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर मेडल जीतकर अपनी स्तिथि मजबूत कर ली है, वहीं देश भगत यूनिवर्सिटी खन्ना, पंजाब ने भी 3 गोल्ड मेडल जीते।
जानकारी देते हुए खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट के दूसरे दिन महिला वर्ग में ग्रेपलिंग गी इवेंट में 8 भारवर्गों में मुकाबले हुए। उन्होंने बताया कि 50 किलोग्राम से कम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की शीतल सेमीफाइनल में केएन मोदी यूनिवर्सिटी की अन्नु गुर्जर को व सीबीएलयू भिवानी की निकिता ने डॉ भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी आगरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में शीतल ने निकिता को हराकर गोल्ड मेडल जीता। 46 किलोग्राम से कम भारवर्ग में डीएवी यूनिवर्सिटी जालन्धर ने श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की काजल को हराकर गोल्ड जीता, जबकि काजल को सिल्वर मेडल मिला। इस भारवर्ग में यूएनएसजी यूनिवर्सिटी सूरत की मां खुशबू रमेश भाई व श्याम यूनिवर्सिटी दौसा की बीना गुर्जर ने ब्रांज मेडल जीता। 54 किलोग्राम से कम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की पुष्पा ने चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी की आशु देवी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस भारवर्ग में यूनिवर्सिटी को कोटा की कविता कुमारी व यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू की पूजा देवी ने ब्रांज मेडल जीता। 58 किलोग्राम से कम भारवर्ग में श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की पूजा सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ कर्नाटक की खुशी तिवारी को हराकर गोल्ड मेडल जीता। खुशी को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, वहीं केएन मोदी यूनिवर्सिटी राजस्थान की सुनीता चौधरी व चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी की वर्षा ने कांस्य पदक जीता।
उन्होंने बताया कि 62 किलोग्राम से कम भारवर्ग में देश भगत यूनिवर्सिटी खन्ना, पंजाब की मुस्कान ने गोल्ड मेडल, वीएनएसयू यूनिवर्सिटी सूरत ने सिल्वर मेडल, केएन मोदी यूनिवर्सिटी राजस्थान की मोलिका व श्रीधर यूनिवर्सिटी जयपुर की रोशनी ने ब्रांज मेडल जीता। 66 किलोग्राम से कम भारवर्ग में देश भगत यूनिवर्सिटी खन्ना पंजाब की रितिका ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की श्वेता तोमर ने सिल्वर मेडल, केएन मोदी यूनिवर्सिटी राजस्थान की रामगणा गुर्जर व श्याम यूनिवर्सिटी दौसा की भुली गुर्जर ने ब्रांज मेडल जीता। वहीं, 70 किलोग्राम से कम भारवर्ग में देश भगत यूनिवर्सिटी खन्ना, पंजाब की याचिका ने गोल्ड मेडल, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं की वंशु ने सिल्वर मेडल, केएन मोदी यूनिवर्सिटी की सीमा गुर्जर व एसआर यूनिवर्सिटी अलवर की अंजू ने ब्रांज मेडल जीता। 74 किलोग्राम से कम भारवर्ग में डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा की रोहिणी ने गोल्ड मेडल, पहर यूनिवर्सिटी उदयपुर ने सिल्वर मेडल, एसजीवी यूनिवर्सिटी जयपुर की मनीषा चौधरी व श्याम यूनिवर्सिटी दौसा की सीमा ने ब्रांज मेडल जीता।