जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
झुंझुनूं : लूट के मामले में एक साल से फरार चल रहे अभियुक्त को नवलगढ पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा एक साल से फरार लूट के अभियुक्त को जिला कारागृह झुंझुनूं से प्रोडक्शन वारण्ट पर गिरफ्तार किया गया ।
आपको बता दे की 04 मार्च 2023 को सीयाराम पुत्र विक्रम जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी सोतका थाना रामगढ़ जिला अलवर हाल फिल्ड कर्मचारी भारत फाइनेंस इन्फ्युजन लिमिटेड नवलगढ़ ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 02 मार्च 2023 को मैं सुबह 07.30 बजे ब्रांच से रिकवरी करने के लिए खिरोड गांव पहुंचा जिस गांव में महिला समूह के पंच समूह चलता है लास्ट सेन्टर मिटिगं मेरी सांय 4 बजे खत्म हुयी , मैं खिरोड गांव से 4 बजकर 20 मिनट पर बसावा की तरफ रवाना हुआ और थोड़ा आगे चला तब बसावा की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और मेरी मोटरसाइकिल के पिछे से टक्कर मारी मेरी मोटरसाइकिल के नम्बर आरजे 02 बीक्यू 7204 सीडी डिलक्स है । और में गिर गया गिरने से मेरे कोई चोट नहीं आई । उन्होने मेरा बैग जिसमे रिकवरी के लाख 80 हजार एक सौ पैतीस रु थे जो मुझे एक देशी कट्टानुमा हथियार से डराकर, छीनकर भाग गये । बैग में कम्पनी का एक बॉयोमैट्रीक मशीन व टेबलेट कुछ कागजात थे ।
पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर संदिग्ध आरोपीगण की तलाश की गई। दौराने अनुसंधान घटना में शामिल एक अभियुक्त राहुल कुमार कल्याण पुत्र मोहनलाल जाति मेघवाल निवासी धोलाखेडा पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुनूंं को पूर्व में जिला कारागृह झुंझुनूं से गिरफ्तार कर अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया । थानाधिकारी गिरधारी लाल उ.नि. द्वारा अभियुक्तगण पवन शैरावत ऊर्फ मोनू पुत्र राजेष कुमार, निवासी मोहनपुर थाना नांगल चैधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा का प्रोडक्शन वारण्ट प्राप्त कर जिला कारागृह झुंझुनूं से 14 फरवरी 2024 को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। पुलिस टीम में नवलगढ थानाधिकारी गिरधारी लाल, कानि इन्द्र सिंह, कानि जितेन्द्र शामिल रहे।