झुंझुनूं (खेतड़ी) :मनोज कुमार घुमरिया का खेतड़ी आगमन पर ग्रामीणों ने 51 किलो फूलो की माला व साफा पहना कर स्वागत किया
झुंझुनूं (खेतड़ी) : शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में खेतड़ी के मनोज कुमार घुमरिया का स्कूलों में निर्माण कार्य एवं भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने पर दिए गए भामाशाह सम्मान के पश्चात प्रथम बार खेतड़ी आगमन पर सोमवार को ग्रामीणों ने घुमरिया का दर्जनों स्थानों पर अभिनंदन किया। बबाई सीमा पर घुमरिया को ग्रामीणों ने 51 किलो फूलो की माला व साफा पहना कर तथा अभिनंदन पत्र भेंट किया। इस मौके पर वक्ताओ ने कहा कि घुमरिया ने अपनी नेक कमाई में से दर्जनों स्कूलो में निर्माण कार्य व भौतिक संसाधन उपलब्ध करवा चुके है तथा उनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए निशुल्क कोचिंग संस्थान संचालित है। घुमरिया का पांचना की ढाणी, भरगोड़ी ढाणी, घुमरिया कोचिंग के पास, बसस्टेण्ड बबाई, गाडराटा, करमाड़ी व संजयनगर में ग्रामीणों ने माला पहना कर अभिनंदन किया व जूलूस के रुप में गाजे-बाजे के साथ बबाई सीमा में संजयनगर प्लांट तक लेकर गए।