झुंझुनूं (सूरजगढ़) : पुलिस ने महिला से बलात्कार के आरोपी को सोमवार गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आरोपी पर जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से दो हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी संदीप कुमार उर्फ काकरिया निवासी महपालवास को हरियाणा के लुहारु से महपालवास के कच्चे रास्ते से दस्तयाब किया है। अधिकारी ने बताया कि महिला ने पुलिस रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि आरोपी काकरिया ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे बलात्कार किया। आरोपी घटना के बाद से पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसके ऊपर दो हजार रुपए का ईनाम भी रखा गया था। सीओ चिड़ावा के सुपरविजन और सूरजगढ़ एसएचओं के सानिध्य में पुलिस टीम के जवान एचसी प्रमेन्द्र, प्रवीण, अनिल व सुधीर कुमार ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी को पुलिस मंगलवार कोर्ट में पेश करेगी।
Related Articles
भानीपुरा पुलिस ने दो अपराधी पकड़े:9 साल से कोर्ट में चल रहे मामले में था वांछित, पुलिस ने चलाया अभियान
16 mins ago
टीबा राजकीय स्कूल के धीमे निर्माण से ग्रामीणों में रोष:ठेकेदार बोला- पानी की कमी से नहीं हो रहा तेजी से काम, बोरवेल होने के बाद हालात सही होंगे
18 mins ago