तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे, स्टूडेंट परेशान:रात दस बजे बाद भी डीजे पर रोक नहीं, लोगों ने शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
तेज आवाज में बजाए जा रहे डीजे, स्टूडेंट परेशान:रात दस बजे बाद भी डीजे पर रोक नहीं, लोगों ने शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं

नीमकाथाना : स्टूडेंट्स इन दिनों बोर्ड एग्जाम से लेकर बाकी परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हैं, लेकिन शहर में इन दिनों देर रात तक बजने वाले डीजे उनके लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। कई अभिभावकों ने इसको लेकर शिकायत की है, लेकिन इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जानकारी के अनुसार अगले महीने से आठवीं, दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। साथ ही अन्य कक्षाओं के एग्जाम होंगे। इसके बाद मई में नीट का एग्जाम भी है। स्टूडेंट्स इन सभी की तैयारी में जुटे हैं। इधर, शादियों के सीजन के चलते शहर में देर रात तक जगह-जगह डीजे बजते रहते हैं। इसके अलावा कई लोग अपने घरों में तेज आवाज में म्यूजिक चलाते हैं। जबकि रात दस बजे बाद इनके बजाने पर रोक है, लेकिन शहर में इस पर कोई निगरानी नहीं रखी जा रही है। ऐसे में तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है।
जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं। हमें भी स्कूल स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों की 10 बजे बाद भी डीजे बजने की शिकायत मिली हैं। इसके लिए जिला प्रशासन को अवगत करवाया जाएगा।
कंट्रोल रूम में करें शिकायत
रात दस बजे बाद भी डीजे बजाने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत के लिए पुलिस ने एक नंबर भी जारी किया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करवा सकता है। यह नंबर पुलिस कंट्रोल रूम का है। जहरं तेज आवाज में डीजे बजने पर 01574- 230074 पर शिकायत की जा सकती है।