श्री जेजेटी युनिवर्सिटी में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ग्रेपलिंग आज से : पुरूष वर्ग में 14 तथा महिला वर्ग में 12 गोल्ड मेडल के लिए भिड़ेंगे खिलाड़ी
मैनेजर मीटिंग में टूर्नामेंट व नियमों को लेकर दी गई जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबडेवाला विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार से ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट के लिए देश के प्रतिभाशाली खिलाडी आमने सामने होंगे। देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटीज पुरूष वर्ग में 14 गोल्ड मेडल व महिला वर्ग में 12 गोल्ड मेडल जीतने के लिए जी जान से मुकाबला करेंगे।
श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के प्रेजिडेंट डाॅ देवेंद्र सिंह ढुल ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी ग्रेपलिंग टूर्नामेंट को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि सैंकड़ों खिलाड़ियों व उनकी टीमों के टीम मैनेजर और कोच टूर्नामेंट के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। डाॅ ढुल ने बताया कि श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन शिक्षाविद डॉ विनोद टिबड़ेवाला टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि पुरूष वर्ग में 46 किलोग्राम भारवर्ग, 50 किलोग्राम भारवर्ग, 54 किलोग्राम भारवर्ग, 58 किलोग्राम भारवर्ग, 62 किलोग्राम भारवर्ग, 66 किलोग्राम भारवर्ग, 70 किलोग्राम भारवर्ग व 74 किलोग्राम भारवर्ग, 78 किलोग्राम भारवर्ग, 82 किलोग्राम भारवर्ग, 86 किलोग्राम भारवर्ग, 92 किलोग्राम भारवर्ग, 98 किलोग्राम भारवर्ग व 98 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में मुकाबले होंगे। वहीं, महिला वर्ग में 42 किलोग्राम भारवर्ग, 46 किलोग्राम भारवर्ग, 50 किलोग्राम भारवर्ग, 54 किलोग्राम भारवर्ग, 58 किलोग्राम भारवर्ग, 62 किलोग्राम भारवर्ग, 66 किलोग्राम भारवर्ग व 70 किलोग्राम भारवर्ग, 74 किलोग्राम भारवर्ग, 78 किलोग्राम भारवर्ग, 82 किलोग्राम भारवर्ग व 82 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में खिलाडी अपना दमखम दिखाएंगे।