अनन्त पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव मनाया धूमधाम से
अनन्त पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव मनाया धूमधाम से

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अनंत पब्लिक स्कूल में बसंतपंचमी का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया ।आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता महेश बसावतिया थे विशिष्ट अतिथि झुंझुनूं के बीसीएमओ डाक्टर मनोज कुमार व कार्यक्रम की, अध्यक्षता ललित जांगीड़ ने की। इस अवसर पर मां सरस्वती को पुष्प व दीप प्रज्वलित किया गया । संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर बच्चों को सूर्य नमस्कार करवाया गया व पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल के मैनेजमेंट डायरेक्टर महेश शर्मा एवं राहुल शर्मा ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। वह संस्था के बारे में जानकारियां दी श्यामसुंदर शर्मा लालपुर ने मां सरस्वती की वंदना करके दीप प्रज्वलित करवाया।
इस अवसर पर संस्था सचिव रीटा शर्मा, रामचरण ढाणीवाला, विधालय स्टाफ महेन्द्र कुमार, नरेन्द्र जांगीड़, कपिल देव, पायल जांगीड़, शिवानी स्वामी, वैशाली, स्वाती कुमावत, मुस्कान मलिक आदि गणमान्य लोग व बच्चे उपस्थित थे ।