[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुस्लिम समाज की बेटियों ने बाल-विवाह के विरुद्ध भरी हुंकार, बाल विवाह कुप्रथा, बेटी के लिय विपदा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मुस्लिम समाज की बेटियों ने बाल-विवाह के विरुद्ध भरी हुंकार, बाल विवाह कुप्रथा, बेटी के लिय विपदा

मुस्लिम समाज की बेटियों ने बाल-विवाह के विरुद्ध भरी हुंकार, बाल विवाह कुप्रथा, बेटी के लिय विपदा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : राजस्थान महिला कल्याण मंडल शाखा झुंझुनूं व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक्सेस टु जस्टिस फौर चिल्र्डन फेज-2 के तहत बाल विवाह,बाल श्रम,बाल तस्करी और बाल योन शोषण संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज झुंझुनूं जिला मुख्खालय स्थित अल मदनी कुरेशी वेलफेयर सोसायटी विधालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधालय प्राचार्य हारुन कुरेशी ने बाल विवाह कुप्रथा, बेटी के लिय विपदा की बात कहते हुये उपस्थित छात्राओं से मुस्लिम समाज को बाल विवाह से पुर्णतया मुक्त करने में योगदान देने का आह्वावान किया ओर बाल विवाह, बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक करते हुए उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर प्रशासन को सूचित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुये सपोर्ट पर्सन चेतना शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित विधालय स्टाफ व छात्राओं को बाल विवाह मुक्त झुंझुनू कि शपथ दिलाते हुये किसी प्रकार से आपके आस पास मे हो रहे बाल विवाह कि सुचना आपको मिले तो आप प्रशासन या हमे सुचित करे ,सुचना देने वाले कि पहचान को गुप्त रखा जायेगा एवं संस्था सम्मानीत किया जायेगा।
उपस्थित छात्राओं ने एक स्वर में अपने आस पास व जान पहचान मे होने वाले विवाह बाल विवाह नही ह ये सुनिश्चित करने कि हुकांर भरते हुये शपथ ली! कार्यक्रम में कम्युनिटी सोशल वर्कर अनिता फोगाट सहित समस्त विधालय स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles