[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नौकरी देने के बहाने महिला से रेप:चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया, ऑटो में बैठाकर भेजा बस स्टैंड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नौकरी देने के बहाने महिला से रेप:चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया, ऑटो में बैठाकर भेजा बस स्टैंड

नौकरी देने के बहाने महिला से रेप:चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया, ऑटो में बैठाकर भेजा बस स्टैंड

अजमेर : महिला को नौकरी देने के बहाने होटल में रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी पर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर रेप करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं।

पुष्कर थाना पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा की एक पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉलर ने उसे होटल पर नौकरी देने की बात कही थी। 10 फरवरी को जब वह पुष्कर पहुंची तो आरोपी युवक ने उसे बस स्टैंड पर लेने के लिए ऑटो भेजा था।

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया
पीड़िता ने बताया कि जब होटल पहुंची तो आरोपी ने उसे रेस्ट करने की बात कही थी लेकिन वह ब्रह्मा मंदिर दर्शन करने के लिए चली गई। जब वह वापस आई तो आरोपी उसे काम दिखाने के बहाने होटल के कमरे में ले गया। वहां उसे रेस्ट करने और खाना खाने के लिए दिया। बाद में उसके लिए चाय मंगवाई गई। चाय पीने के बाद उसे चक्कर आने लग गए।

ऑटो में बैठाकर बस स्टैंड भेजा
पीड़िता ने आरोप लगाया की जब वह बेहोश होने लगी तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। कुछ समय बाद वह उठी तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और ऑटो के जरिए वापस उसे बस स्टैंड छोड़ दिया। वह भीलवाड़ा पहुंची और अपने परिचित को घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles