जेईई मेन में कम नंबर आने पर किया सुसाइड:हॉस्टल में नहीं लगा था एंटी हैंगिग डिवाइस, सिर्फ 6 पर्सेंटाइल आने से तनाव में था छात्र
जेईई मेन में कम नंबर आने पर किया सुसाइड:हॉस्टल में नहीं लगा था एंटी हैंगिग डिवाइस, सिर्फ 6 पर्सेंटाइल आने से तनाव में था छात्र
कोटा : कोटा में जेईई मेन्स में महज 6 पर्सेंटाइल आने पर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया। उसने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। छात्र कम नंबर आने से तनाव में था। वह कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था। जिस हॉस्टल में वह रहता था उसके कमरे के पंखे में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर निवासी कोचिंग छात्र शुभ कुमार चौधरी पढ़ाई में लगातार पिछड़ रहा था। इस साल शुभ कुमार ने जेईई मेन्स के जनवरी सेशन का एग्जाम दिया था। जिसका रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया। पुलिस का कहना है- यदि एंटी हैंगिंग डिवाइस लगा होता तो छात्र की जान बच सकती थी।
कम स्कोर से आया तनाव में
शुभ कुमार बहुत ही कम नंबर आए थे, जिससे वह तनाव में आ गया था। कुल पर्सेंटाइल की बात करें तो उसे 6.4046591 पर्सेंटाइल बनी है। यह बहुत ही कम स्कोर था। उसके फिजिक्स में 17, केमिस्ट्री में 11 और मैथ्स में 17 पर्सेंटाइल हैं। यह रिजल्ट देखने के बाद वह घरवालों को कुछ बता नहीं सका और देर रात कमरे में फंदा लगा लिया। डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह उसके पेरेंट्स ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने वार्डन को कॉल किया। वार्डन ने उसके रूम का गेट को धक्का देकर खोला तो शुभ कुमार पंखे पर फंदे से लटका हुआ था।
एक छात्र लापता-पढ़ाई में नहीं लग रहा मन
वहीं टेस्ट देने की बात कहकर हॉस्टल से निकला कोचिंग स्टूडेंट रविवार दोपहर 12 बजे से लापता है। 16 साल का ये स्टूडेंट एमपी (राजगढ़) का रहने वाला है। एक साल से कोटा में रहकर JEE की तैयारी कर रहा था। स्टूडेंट की आखिरी लोकेशन गरडिया महादेव मंदिर इलाके में मिली है। तब से अलग-अलग टीम स्टूडेंट की तलाश में जुटी है। स्टूडेंट रचित सौंध्या (16) महावीर नगर प्रथम स्थित एक हॉस्टल में रहता था। रविवार को कोचिंग में टेस्ट था। रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब हॉस्टल से कोचिंग जाने के लिए निकला था।
गरडिया महादेव में तलाशी अभियान जारी
बैग भी अपने साथ लेकर गया था, लेकिन कोचिंग नहीं पहुंचा। न ही वह हॉस्टल वापस आया। छात्र रविवार को कैब से गरडिया महादेव तक पहुंचा है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में अंदर जाता नजर आया है। वहां से बाहर निकलते हुए नहीं दिखा। एसडीआरएफ और निगम गोताखोर की टीम गरडिया महादेव में तलाश कर रही है। कोचिंग स्टाफ के अनुसार वो भी यहां जेईई की तैयारी कर रहा था। हालांकि उसने इस साल जेईई का एग्जाम नहीं दिया था। वह पिछले साल भी कोटा में रहकर पढ़ा था और 11वीं यहीं से की थी। लेकिन यह बात सामने आई है कि वह पढ़ाई में सामान्य से कम था, ऐसे में हो सकता है कि इसी परेशानी के चलते वह हॉस्टल से निकल गया। उसकी तलाश की जा रही है।
हॉस्टल में नहीं लगा है एंटी हैंगिग डिवाइस
कोटा में फंदा लगाकर होने वाले सुसाइड को रोकने के लिए हॉस्टलों में पंखों में एंटी हैंगिंग डिवाइस लगाने के निर्देश जिला प्रशासन की ओर से दिए गए थे। कई हॉस्टल में यह डिवाइस लगा हुआ है, लेकिन कई हॉस्टलों में अभी भी डिवाइस इंस्टॉल नहीं है। शुभ महावीर नगर फर्स्ट स्थित श्रीकृष्णा रेजीडेंसी में रहता था। इस हॉस्टल में कमरों में पंखों में एंटी हैंगिग डिवाइस नहीं लगा था। अगर यहां एंटी हैंगिग डिवाइस लगा होता तो फंदे पर लटकने से छात्र की मौत नहीं होती और उम्मीद थी कि समय रहते उसे बचाया जा सकता था।
कोटा में सभी हॉस्टलों में एंटी हैंगिग डिवाइस होना अनिवार्य है, लेकिन हॉस्टल संचालक महज दो-तीन सौ रुपए बचाने के लिए एंटी हैंगिग डिवाइस नहीं लगवा रहे हैं। जिसका खामियाजा कोटा शहर और स्टूडेंटस के पैरेंटस को भुगतना पड़ रहा है। कोटा में 3800 से ज्यादा हॉस्टल और 40 हजार से ज्यादा पीजी हैं। अगस्त 2023 में जिला कलेक्टर ने इसे लेकर निर्देश दिए थे। साथ ही यह भी निर्देश थे कि सर्वे कर हॉस्टलों और पीजी में चैक भी किया जाए। इसके बावजूद हॉस्टलों में न तो मॉनटिरिंग हो रही है, न ही उनमें डिवाइस इंस्टॉल किए गए है।
निर्देश के अनुसार होगी कार्रवाई
डिप्टी एसपी भवानी सिंह ने बताया- हॉस्टल में एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगा होने की बात सामने आई है। जिला प्रशासन के आदेशों की अवेहलना है। इस मामले में प्रशासन को लिखा जाएगा और जो भी निर्देश मिलेंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
वहीं हॉस्टल संचालक दीपक चौधरी का कहना है कि हॉस्टल में 35 कमरे हैं, एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगे थे, लेकिन उन्हें लगवाने का काम चल रहा था। फायर सेफ्टी का काम भी करवा रहे हैं।