तीन राउंड में पूरी हुई काउंटिंग:सांवरा सेठ के भंडार से निकले 11.27 करोड़ रुपए, भक्तों ने चढ़ाई 35KG से ज्यादा चांदी
तीन राउंड में पूरी हुई काउंटिंग:सांवरा सेठ के भंडार से निकले 11.27 करोड़ रुपए, भक्तों ने चढ़ाई 35KG से ज्यादा चांदी
चित्तौड़गढ़ : मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलिया जी में मंगलवार देर शाम को काउंटिंग पूरी हो गई। सांवरा सेठ के भंडार, ऑनलाइन और मनीऑर्डर से कुल 11 करोड़ 27 लाख 07 हजार 1 रुपये मिले। जबकि पिछले महीने 12 करोड़ 97 लाख 14 हजार 476 रुपये मिले थे। भंडार और भेंट कक्ष में से कुल 318 ग्राम 740 मिलीग्राम सोना और 35 किलो 979 ग्राम चांदी भी मिली।
तीन राउंड में हुई काउंटिंग
कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर 8 फरवरी को मंडफिया स्थित सांवलिया जी का भंडार खोला गया था। चार राउंड में यह काउंटिंग पूरी की गई। मंगलवार को 4 राउंड में गणना पूरी हो गई है। मंगलवार को हुई काउंटिंग के बाद सांवरा सेठ के भंडार से कुल 11 करोड़ 27 लाख 07 हजार एक रुपए मिले। 8 फरवरी को पहले राउंड में 6 करोड़ 17 लाख 75 हजार, 12 फरवरी दूसरे राउंड में 2 करोड़ 07 लाख 98 हजार रुपए, 13 फरवरी को तीसरे राउंड में 66 लाख 53 हजार 676 मिले। जबकि भेंट कक्ष से 2 करोड़ 34 लाख 80 हजार 325 रुपए भक्तों की ओर से मिले थे। काउंटिंग के दौरान मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नन्द किशोर टेलर, सम्प्रदा अधिकारी कालुलाल तेली, हरलाल गूर्जर, बैंक कर्मचारी और मंदिर मण्डल कर्मचारी मौजूद थे।
35 किलो कुल चांदी मिली
मंगलवार को सोने चांदी का तौल भी किया गया। भंडार से 181 ग्राम सोना, 11 किलो 740 ग्राम चांदी मिली। वहीं, भेंट कक्ष से 137 ग्राम 740 मिलीग्राम सोना और 24 किलो 765 ग्राम 105 मिलीग्राम चांदी मिली। यानी कुल 318 ग्राम 740 मिली ग्राम सोना और 35 किलो 979 ग्राम 105 मिलीग्राम चांदी मिली।