झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की
झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की

चूरू : झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने मंगलवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी, सांवरमल पुजारी, मनोज पुजारी, मनीष पुजारी, बबलू पुजारी, हेमंत पुजारी आदि ने राज्यपाल को पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान पुजारी परिवार की ओर से बालाजी की तस्वीर एवं दुपट्टा भेंट कर राज्यपाल का सम्मान किया गया।
इस दौरान एडीसी श्रीकांत एस खोटरे, एडीएम भागीरथ साख, सुजानगढ़ एसडीएम रमेश कुमार, तहसीलदार कुलदीप भाटी, सीओ शकील खान, एपीआरओ मनीष कुमार, नायब तहसीलदार अमर सिंह, धर्मवीर पुजारी, एसआई अमर सिंह सहित अधिकारी, पुजारी परिवार सदस्य एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।