[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बच्चे रहेंगे स्वस्थ तो खुशहाल होगा देश का भविष्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बच्चे रहेंगे स्वस्थ तो खुशहाल होगा देश का भविष्य

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अंतर्गत घांघू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ शिविर आयोजित, शिविर में आंखों की जांच कर 56 बच्चों को दिए निशुल्क चश्मे

चूरू :  राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों से स्वास्थ्य जांच के पश्चात रैफर किए गए रोग ग्रस्त बच्चों का उपचार शिविर सोमवार को घांघू के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया।

इस मौके पर जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चे स्वस्थ रहेंगे तो निश्चित तौर पर हमारा भविष्य खुशहाल होगा। छोटे बच्चों के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सरकार बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। हमारा यह दायित्व बनता है कि हमें जागरूक रह कर जरूरतमंद बच्चों को सरकार की इन स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलवाना चाहिए।

समाजसेवी महावीर नेहरा ने कहा कि सरकार समय-समय पर शिविर आयोजित कर रोग ग्रस्त बालकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर बालकों की बीमारियों का निदान कर रही है। आज शिविर में कमजोर नजर वाले बच्चों को सरकारी योजना में निशुल्क चश्मे वितरित कर सराहनीय कार्य किया गया है।

शिविर प्रभारी एसीएमएचओ डॉ अहसान गौरी ने बताया कि इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अमजद खान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ भीखमचन्द, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष चाहर व अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ विजेंद्र गहनोलिया, सीएचसी के डॉ अरूण गोदारा, डॉ सुमन चौधरी ने सेवाएं प्रदान कीं।

मोबाइल हैल्थ टीम के डॉ राकेश फोगाट ने बताया कि नेत्र सहायक अभिमन्यु चौहान द्वारा नेत्र ज्योति की जांच कर 56 बच्चों को चश्मे प्रदान किए गए। इस शिविर में कुल 123 बच्चों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया । इस मौके पर नसिर्ंग स्टाफ प्रभारी सतबीर भाकर, सुरेन्द्र सिंह राठौड़, राकेश प्रजापत, संजय कुमार, शीला चौधरी, शिवकुमार जांगिड, पुरुषोत्तम चांवरिया, रेडियो ग्राफर अंकिता हर्षवाल, मनीष भारद्वाज, हनुमान प्रसाद, मोफेंद्र कुमार, सुरेश कुमार ने सहयोग किया।

Related Articles