दो बाइकों की आमने- सामने टक्कर:एक घायल हॉस्पिटल से फरार हुआ, दूसरे को जयपुर रेफर किया गया
दो बाइकों की आमने- सामने टक्कर:एक घायल हॉस्पिटल से फरार हुआ, दूसरे को जयपुर रेफर किया गया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए। हादसा देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र की अणगासर रोड़ पर हुआ। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एम्बुलेंस की मदद से घायलों को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से एक व्यक्ति की हालात गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया है।
कोतवाली थाना के एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि वह गश्त पर थे। देर रात 10 बजे के करीब सूचना मिली कि अणगासर रोड पर माताजी के मंदिर के पास हादसे की सूचना है। मौके पर पहुंचे तो दो मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हुआ था। हादसे में दो लोग घायल थे। दोनों को तुरंत बीडीके अस्पताल पहुंचाया। जहां से गिरधारी पुत्र आत्माराम निवासी अणगासर रोड़, झुंझुनूं की हालात गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया है। वही दूसरा बाइक सवार राजकीय बीडीके अस्पताल से फरार हो गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।