जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
चिड़ावा : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों पर चिड़ावा उपखंड प्रशासन व नगरपालिका ने चिड़ावा शहर को स्वच्छ व साफ बनाने के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरु किया है। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि शहर में गंदगी वाले स्थान चिह्नित किए गए हैं, जिनकी सफाई के लिए नगरपालिका कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है। नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों पर सफाई कर्मचारी का नाम और मोबाइल नंबर लिखे जा रहे हैं, ताकि सफाई नहीं होने पर आमजन भी कर्मचारी को कह सकें और जवाबदारी भी तय की जा सके। नगरपालिका का कौनसा कर्मचारी, कहां सफाई करेंगा, यह ड्यूटी तय की गई है, ताकि सफाई नहीं मिलने पर जवाबदेही तय की जा सके। सफाई अभियान में अब तक बस स्टैंड समेत कई स्थानों की सफाई हो चुकी है, जिससे शहर की तस्वीर अब बदलती नजर आ रही है।
तस्वीर- चिड़ावा शहर में सफाई अभियान से पहले की फोटो एवं बाद की फोटो।
सफाई अभियान के पहले की तस्वीरें
सफाई अभियान के बाद की तस्वीरें