आदर्श स्कूल रतनशहर में किया प्रतिभाओं का सम्मान
आदर्श स्कूल रतनशहर में किया प्रतिभाओं का सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : रतनशहर स्थित आदर्श पब्लिक स्कूल में प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में प्री बोर्ड परीक्षा 2024 में बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मैडल व उपहार देकर उनका सम्मान किया गया और मनोबल बढ़ाया गया। संस्थान निदेशक महेश कुमार वर्मा ने बोर्ड विद्यार्थियों को प्री बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था सचिव दीपक वर्मा ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद था।