जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जनसुनवाई में लिया हिस्सा : लीकेज पाईप लाईन्स को ठीक करने पर दिया जोर
जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने जनसुनवाई में लिया हिस्सा : लीकेज पाईप लाईन्स को ठीक करने पर दिया जोर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : बालकृष्णा
झुंझुनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को पंचायत समिति झुंझुनूं में आयोजित ब्ल़ॉक स्तरीय जनसुनवाई में हिस्सा लेते हुए परिवादियो की समस्या सुनीं। उन्होंने अतिक्रमण हटाने संबंधी एक प्रकरण में गुढ़ा तहसीलदार प्रवीण सैनी को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवादियों के निस्तारण तय समय सीमा में हो और पहले से लंबित प्रकरण भी तेजी से निपटाएं। उन्होंने पेयजल व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लीकेज पाईप लाईन्स तय ठीक करें।
इस दौरान एसडीएम कविता गोदारा, बीडीओ ममता चौधरी, सहायक अभियंता अमित चौधरी, पीएचईडी एईएन सुमित व निहारिका, बीएसएसओ निखिल कुमार, बीसीएमओ मनोज डूडी समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।