फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन:उद्घाटन मैच में माकड़ो को 3-1 से मिली हार
फुटबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन:उद्घाटन मैच में माकड़ो को 3-1 से मिली हार

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के माकड़ो गांव के खेल मैदान में गुरुवार को नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित 52वीं फुटबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माकड़ो सरपंच नरेंद्र डैला, विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल राजेश कुमार, कमल किशोर डागर थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नवयुवक मंडल अध्यक्ष विजेंद्र डागर ने की।
मुख्य अतिथि सरपंच नरेंद्र डैला ने कहा कि खेलों में युवाओं के भविष्य को लेकर अपार संभावनाएं हैं। खेल भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हुए अनुशासन में रहना सिखाते है। खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए तथा गांव-गांव में खेलों का माहौल बनाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं से युवाओं को उपलब्ध करवाई जानी चाहिए। नवयुवक मंडल अध्यक्ष विजेंद्र डागर ने बताया कि उद्घाटन मैच नवयुवक मंडल माकड़ों ए वर्सेज माकडो बी के बीच खेला गया। नव युवक मंडल माकड़ों ने 1- 3 से जीत हासिल की।
इस मौके पर गोलू डैला, महेंद्र डैला, मोहन भूरिया, मनोज शर्मा, अविनाश जांगिड़, शैलेंद्र डेला, विकास महला, सचिन शर्मा, सुशील शर्मा, रविंद्र डागर , टिंकू खोजा, जितेंद्र डैला, सुरेंद्र डैला, आनंद शर्मा और पंकज शर्मा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।