ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ:सूर्यमंडल मैदान में हो रही प्रतियोगिताएं, सतोलिया में रघुनाथ की ढाणी ने जीत दर्ज की
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ:सूर्यमंडल मैदान में हो रही प्रतियोगिताएं, सतोलिया में रघुनाथ की ढाणी ने जीत दर्ज की

नवलगढ : नवलगढ़ में मोरारका फाउंडेशन के तत्वावधान में 27वें शेखावाटी उत्सव के तहत गुरुवार को कस्बे के सूर्यमंडल मैदान में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। इसी के साथ आगामी 11 फरवरी तक क्षेत्रवासी ना सिर्फ ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का लुत्फ उठाएंगे बल्कि इस दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनन्द ले सकेंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री रहे। अध्यक्षता नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने की।

इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन शोयब खत्री ने कहा कि क्षेत्र के प्रसिद्ध शेखावाटी उत्सव का हर वर्ष नवलगढ़ की जनता को इंतजार रहता है। उद्योगपति और भामाशाह स्व. कमल मोरारका की ओर से शुरू किए गए इस आयोजन को अब उनका परिवार लगातार करवा रहा है। शेखावाटी उत्सव हम सभी के लिए गर्व का विषय है। नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कहा कि उत्सव व मेले राजस्थानी संस्कृति की पहचान है। हरदड़ा, सतोलिया जैसे परम्परागत खेल लुप्त होते जा रहे हैं। मोरारका फाउंडेशन इन खेलों को जीवित रखने का काम कर रहा है।
मैनेजर जुगना स्वामी ने बताया कि शेखावाटी उत्सव का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार को होगा। इस मौके पर दोपहर तीन बजे राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत विभिन्न तरह की झांकियों नगरपालिका के पास से रवाना होगी। जो सूर्यमंडल पहुंचेगी। इस मौके पर अनेक अतिथियों की ओर से ढफ की थाप के साथ शेखावाटी उत्सव का उद्घाटन किया जाएगा।
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर हुई ग्रामीण महिलाओं की सतोलिया प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही। प्रतियोगिता रुघनाथ वाली ढाणी व बिरोल के बीच हुई। इसमें रुघनाथ की ढाणी की महिलाओं ने जीत दर्ज की। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
शेखावाटी उत्सव संयोजक विजय शर्मा, विकास देवठिया, डीपी शर्मा, भारत स्काउट गाइड प्रधान मुरलीमनोहर चौबदार, राजकीय विद्यालय के संस्था प्रधान रामवतार सबलानिया, सत्यनारायण, मोरारका फाउंडेशन की प्रोजेक्ट मैनेजर जुगना स्वामी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी सुरेश जांगिड़, खेल प्रभारी जयचन्द खींचड़, रघुवीर सिंह इस दौरान मौजूद रहे।