चूरू : जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी की अध्यक्षता में गुरुवार, 08 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2024 के संदर्भ में जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम प्रकाशन के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तमसिंह शेखावत ने बताया कि समस्त मीडिया संस्थानों व प्रतिनिधियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आमंत्रित किया गया है।