लालपुर निवासी अंकिता फोगाट ने उत्तीर्ण की FMGE परीक्षा
लालपुर निवासी अंकिता फोगाट ने उत्तीर्ण की FMGE परीक्षा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (FMGE) के परीक्षा परिणाम मे लालपुर निवासी अंकिता फोगाट ने सफलता प्राप्त की है। अंकिता स्व. देवीलाल फोगाट की पुत्री है। इनकी माता पुलिस अधीक्षक कार्यालय झुंझुनूं मे पदस्थापित है वहीं छोटा भाई अभिषेक फोगाट भी एमबीबीएस कर रहा है। अंकिता ने इसका श्रेय अपने माता, स्व. पिता व ताउजी हरिराम ठेकेदार को दिया है। इस परीक्षा का परिणाम 20-25 प्रतिशत ही रहता है।