नरहड़ दरगाह के 755वें उर्स का आगाज:रस्म ए गिलाफ से हुई शुरुआत, देशभर से मन्नतें लेकर पहुंचे जायरिन
नरहड़ दरगाह के 755वें उर्स का आगाज:रस्म ए गिलाफ से हुई शुरुआत, देशभर से मन्नतें लेकर पहुंचे जायरिन

पिलानी : सूफी संत हजरत हाजिब शकरबार शाह के तीन दिवसीय सालाना उर्स का आज रस्म ए गिलाफ से आगाज हुआ। नरहड़ दरगाह पर सुबह से ही देशभर से जायरीनों का आना शुरू हो गया है। दरगाह के 755वें उर्स को लेकर ख़ादिमों व जायरीनों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है।
असर की नमाज के बाद कुरान ख्वानी की फातेहा हुई जिसमें देश मे अमन-चैन और खुशहाली की दुआ की गई। राजस्थान वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. खानुखान बुधवाली ने दरगाह ख़ादिमों और इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई। दरगाह फाउंडेशन की तरफ से भी उर्स पर आने वाले जायरीनों को कौमी एकता का संदेश दिया गया। असर की नमाज के बाद ख़ादिमों द्वारा कुल के छींटों कि रस्म अदा की गई।
बाद में क्षेत्रीय विधायक पितराम सिंह काला भी नरहड़ दरगाह पहुंचे। प्रशासन भी उर्स को लेकर आज चाक-चौबंद नजर आया। दरगाह खादिम शमीम पठान ने बताया कि बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की ओर से उनके निजी सचिव अली राजा जयपुर से चादर लेकर आयेंगे, जिसे पूरे विधि विधान से पीर बाबा की मजार पर पेश किया जाएगा।
नरहड़ दरगाह सेवा फाउंडेशन की तरफ से जायरीनों के लिए बुधवार को विशाल लंगर-फातेहा व भण्डारा भी आयोजित किया जाएगा। लंगर की व्यवस्था दरगाह परिसर में ही की गई है। फाउंडेशन के निदेशक शाहिद पठान ने बताया कि जायरीनों के लिए चिकित्सा के भी माकूल इंतजाम किये गए हैं।
उर्स के आगाज पर वरिष्ठ खादिम हाजी अजीज पठान, सदर खलील बुडाना, सचिव उस्मान पठान, शमीम पठान, रफीक पीरजी, वाजिद-करीम पीरजी, परवेज पठान, सिराज पठान, कल्लु पीरजी, असलम पठान, सलीम, शहजाद पीरजी, पियूष, राकेश, ताराचंद, ओमप्रकाश, नरेश गंगानगर आदि मौजूद रहे।