अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर:हादसे में बाइक सवार दो युवक हुए घायल, नीमकाथाना किया रेफर
अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर:हादसे में बाइक सवार दो युवक हुए घायल, नीमकाथाना किया रेफर

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के राजोता के पास मंगलवार शाम को एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिनको हालत गंभीर होने पर नीमकाथाना रेफर किया गया है।
हादसे में घायल छाबड़ी की ढाणी तन चिरानी निवासी प्रखर पुत्र सुमेर सिंह ने बताया कि वह अपने घर का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर अपने भाई विजेश के साथ खेतड़ी आया था। शाम करीब साढ़े चार बजे बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। जब वह राजोता के फार्मेसी काॅलेज के पास पंहुचे तो अचानक मोड में आई एक गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। हादसे के दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया।
खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में एंबुलेंस के पायलट सतीश मान व ईएमटी सलमान खान मौके पर पहुंचे तथा हादसे में दोनों घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों के सिर में गंभीर चोटें होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को नीमकाथाना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल में पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई। हादसे के बाद खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। हादसे के दौरान गाड़ी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
निजामपुर मोड़ चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि हादसे में दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। टक्कर मारने वाले गाड़ी चालक की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं घायलों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।