अन्नपूर्णा रसोई और नगरपालिका का निरीक्षण:अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं के लिए जिम्मेदारों को दिए नोटिस
अन्नपूर्णा रसोई और नगरपालिका का निरीक्षण:अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं के लिए जिम्मेदारों को दिए नोटिस

पिलानी : पिलानी शहर में आज तहसील प्रशासन आज अन्नपूर्णा रसोई, नगरपालिका कार्यालय और शहर में साफ सफाई की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं के लिए जिम्मेदारों को फटकार और नोटिस जारी किए गए हैं।
कस्बे के बस स्टैंड, भगत सिहं सर्किल के पास और राणीसती मन्दिर के पास स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया गया। बस स्टैंड स्थित अन्नपूर्णा रसोई में भोजन की गुणवत्ता में सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये जबकि भगत सिंह सर्किल के पास व राणी सती मन्दिर के पास स्थित अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण करने के बाद दोनों जगह संचालकों को साफ-सफाई रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया।
नायब तहसीलदार ने नगर पालिका पिलानी व नगरपालिका विद्याविहार क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। नगर पालिका विद्याविहार में सफाई कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर में इस माह 1 फरवरी, 2024 से आज तक कार्मिकों के नाम अंकित नहीं किये गये हैं। निरीक्षण के बाद अधिशाषी अधिकारी को सम्बन्धित कार्मिक को नोटिस जारी किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।