स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग:सीमेंट प्लांट में गई ग्रामीणों की जमीन, कहा – अब प्रबंधन दे रोजगार
स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग:सीमेंट प्लांट में गई ग्रामीणों की जमीन, कहा - अब प्रबंधन दे रोजगार

नवलगढ : गोठड़ा गांव के युवाओं ने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर सीमेंट प्लांट में बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार देने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि सीमेंट प्लांट के लिए अधिकतर ग्राम गोठड़ा की जमीन अधिग्रहण हुई है। एक फरवरी 2024 को ग्राम गोठड़ा के युवाओं ने श्री सीमेंट प्लांट के प्रबंधन से वार्ता कर गोठड़ा के युवाओं को स्थाई रोजगार देने की मांग की थी, लेकिन कंपनी ने युवाओं की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में अब युवाओं की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा।
युवाओं ने कहा कि गोठड़ा गांव की सबसे अधिक जमीन गई है, इसलिए उनके पास भरण-पौषण का दूसरा साधन नहीं है। प्रदूषण से भी गोठड़ा गांव सर्वाधिक प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन पर सरपंच अर्जुनसिंह वाल्मीकि, पवन कुमार, मोहितसिंह, सुनील ओला, विकास बोयल, शक्तिसिंह, विनोद कुमावत, सुनील कुमार, योगेंद्रसिंह, प्रदीप यादव, धन्नेसिंह और दीपक आदि के हस्ताक्षर है।