कॉलेज बवाल से मंत्री ने किया किनारा, प्रोटोकॉल का हवाला:बोले- कॉलेज व स्टूडेट्स का विषय था सरकार का कोई लेना नहीं
कॉलेज बवाल से मंत्री ने किया किनारा, प्रोटोकॉल का हवाला:बोले- कॉलेज व स्टूडेट्स का विषय था सरकार का कोई लेना नहीं

बाड़मेर : बाड़मेर पीजी कॉलेज वार्षिक समारोह के दिन स्टूडेंट्स व छात्र नेताओं ने धरना देकर प्रदर्शन किया। विधायक और मंत्री के आने के दौरान पुलिस और स्टूडेंट्स, छात्र नेता आमने-सामने हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज की, युवकों ने पत्थरबाजी कर दी। कोतवाली पुलिस में दो एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर में 18 स्टूडेंट्स व छात्रनेता शामिल है। मंत्री के.के विश्नोई ने इस पूरे घटनाक्रम से किनारा करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन और स्टूडेंट्स का विषय था इसमें सरकार का कुछ भी लेना देना नहीं है।

मंत्री ने कहा कि वार्षिक उत्सव को लेकर प्रशासन और कॉलेज के बीच कोई बातचीत रही होगी इस वजह विरोध प्रदर्शन हुआ है। मंत्री ने कहा पुलिस का प्रोटोकॉल होता है वो जहां से ले जाए है मैं चुनाव जीतने के समय भी इसी रास्ते से गया था। हालांकि कॉलेज के मैन गेट से के.के विश्नोई आए थे और लेकिन पीछे के रास्ते पुलिस की कड़ी सुरक्षा से बाहर निकाला गया था।
18 जनों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
कोतवाली पुलिस की ओर से एक एफआईआर दर्ज की गई। उस में लिखा कि डॉ. प्रियंका चौधरी को कॉलेज के वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में नहीं बुलाने पर विधायक के समर्थक रायचंद खांगड़, देवीलाल जाट बलदेवनगर, मुकेश डूडी, करण चौधरी पुत्र मानाराम, राजेन्द्र कडवासरा, भैराराम डुगेर, पीराराम डुगेरो का तला, दिलीप कड़वासरा गांधीनगर, डूंगर बाना, गणेश डूडी , ठाकराराम गोदारा, हेमाराम, जगदीश गोदारा उर्फ जेडी भीयाड़, जोगाराम जाट लुखु, मुकेश धतरवाल गांधीनगर, दीपक सेवडा रामपुरा वगैरा करीबन 80-100 युवकों ने उम्र प्रदर्शन कर रास्ता रोकने व पुलिस पर पथराव करने का मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरा मुकदमा किशोर सिंह कानोड़ के ड्राइवर अनवर सिंह पुत्र उम्मेदसिह गिराब ने 5 नामजद जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें हमला करने व मारपीट कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की रिपोर्ट दी है।

यह था मामला
बाड़मेर के पीजी गवर्नमेंट कॉलेज के वार्षिकोत्सव में स्थानीय MLA और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के पदाधिकारियों को इन्वाइट नहीं करने पर रविवार दोपहर 1 बजे स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। स्टूडेंट्स धरने पर बैठ गए। शाम 4 बजे जब वार्षिकोत्सव में राज्यमंत्री और गुडामालानी से विधायक केके विश्नोई पहुंचे तो पुलिस ने गेट पर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया। इसके बाद स्टूडेंट्स पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। स्टूडेंट्स का आरोप है कि पुलिस की लाठी से एक युवक का सिर भी फट गया। वहीं युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे दो कांस्टेबल को चोट भी आई। वहीं, दो-तीन कारों के शीशे भी टूटे है। रात करीब 8 बजे राज्यमंत्री विश्नोई व अन्य गेस्ट कॉलेज में थे और गेट पर रात 8 बजे बड़ी संख्या में छात्र जुटे रहे, हंगामा और नारेबाजी करते रहे। इसके बाद राज्यमंत्री के काफिले को कॉलेज के पीछे की तरफ से सुरक्षित निकाला गया।