[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में कार ड्राइवर ने बाजार में दौड़ाई कार:डेढ़ घंटे चल ड्रामा, कई बाइकों को रौंदा, महिला को चपेट में लिया; भीड़ ने पीटा फिर पुलिस को सौंपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में कार ड्राइवर ने बाजार में दौड़ाई कार:डेढ़ घंटे चल ड्रामा, कई बाइकों को रौंदा, महिला को चपेट में लिया; भीड़ ने पीटा फिर पुलिस को सौंपा

झुंझुनूं में कार ड्राइवर ने बाजार में दौड़ाई कार:डेढ़ घंटे चल ड्रामा, कई बाइकों को रौंदा, महिला को चपेट में लिया; भीड़ ने पीटा फिर पुलिस को सौंपा

झुंझुनूं : नशे में स्विफ्ट कार के ड्राइवर ने जमकर उत्पात मचाया। दिन-दहाड़े युवक अपनी कार को नशे की हालत में दौड़ता रहा और बाजार में खड़ी बाइकों को टक्कर मारने के बाद एक महिला को भी चपेट में ले लिया। महिला घायल है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ड्राइवर डेढ़ घंटे तक झुंझुनूं के भीड़भाड़ वाले इलाके में उत्पात मचाता रहा। जैसे ही उसकी कार खम्बे से टकराई उसे लोगों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। मामला सोमवार दोपहर 12 बजे का है।

भीड़ ने पीछा कर ड्राइवर को पकड़ लिया और पहले पीटा इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
भीड़ ने पीछा कर ड्राइवर को पकड़ लिया और पहले पीटा इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।

भीड़ ने पीटा फिर पुलिस को सौंपा

सोमवार दोपहर 12 बजे झुंझुनूं में तेज रफ्तार कार ने शहरी इलाके में जमकर उत्पात मचाया। कार ड्राइवर ने रास्ते में खड़ी कई बाइक को चपेट में लिया। एक महिला भी कार की चपेट में आने से घायल हो गई। आखिर में कार एक खंभे से टकराई तो भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। कार चालक शराब के नशे में बताया जा रहा था।

चालक ने कार से शहर के गांधी चौक, सब्जी मंड़ी, कपड़ा बाजार, खोरा का मोहल्ला समेत भीड़ से भरे इलाके में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान रास्ते में आए कई बाइक व राहगीरों को भी चपेट में लिया। आखिरकार कान्हा पहाड़ा के पीछे से कार खंभे से टकरा कर रुक गई। जिसके बाद भीड़ ने चालक को पकड़कर लिया और जमकर धुनाई कर दी। उसके बाद पुलिस को सूचना देकर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

करीब डेढ़ घंटे तक कार ड्राइवर नशे की हालत में शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उत्पात मचाता रहा।
करीब डेढ़ घंटे तक कार ड्राइवर नशे की हालत में शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में उत्पात मचाता रहा।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- बाल-बाल बच गए

सब्जी मंडी में खडे़ प्रत्यक्षदर्शी अशोक स्वामी ने बताया कि एक सफेद कलर की कार तेज रफ्तार से आई थी, सामने जो बाइक खड़ी थी, उसे तोड़ते हुए निकल गई। बाल-बाल बच गए। बहुत तेजी से निकली थी। मोहल्ला खोरा के सद्दाम ने बताया कि तेज रफ्तार से कार आई थी, चालक को रोकने की कोशिश की। लेकिन कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण हाथ नहीं आया। भीड़ पीछे थी, कई बाइकों को टक्कर मार दी है।

Related Articles