जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : यमुना जल- हमारा हक, नहर आंदोलन के सोमवार को झुन्झुनू जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर नहर के 1994 के समझौते को लागू करवाने के लिये आज प्रदर्शन व सरपंच जी के नाम ग्राम सभा में प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने के लिए ज्ञापन दिया गया ।
किसानों के कुओं का सूखता पानी – अब नहर जरूरी है लानी ।
1994 के यमुना जल नहर समझौते का आखिरी वर्ष, अभी नहीं तो कभी नहीं । झुंझुनूं जिले में खेती के लिये अब नहर ही विकल्प है ।
क्योंकि 1994 में जो समझौता हुआ था वह मात्र 30 साल के लिए हुआ था अगर हम सभी एकजुट होकर यह समझौता लागू नहीं करवा पाते है तो झुंझुनूं के किसान और खेत वीरान हो जाएंगे क्योंकि हमारे कुओं का पानी पूरी तरह से सूख चुका है । नहर आंदोलन के अगले क्रम में 12 फरवरी को झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर पूरे जिले के किसानों का विशाल प्रदर्शन होगा ।