मानव जीवन को बेहतर बनाते है वेटलैंड्स : लोहिया कॉलेज में मनाया विश्व आद्रभूमि दिवस, विश्व भर में पाई जाने वाली आर्द्र भूमियों तथा जिले के प्रवासी जलीय पक्षियों के बारे में दी विस्तृत जानकारी
मानव जीवन को बेहतर बनाते है वेटलैंड्स : लोहिया कॉलेज में मनाया विश्व आद्रभूमि दिवस, विश्व भर में पाई जाने वाली आर्द्र भूमियों तथा जिले के प्रवासी जलीय पक्षियों के बारे में दी विस्तृत जानकारी

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित राजकीय लोहिया महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में संचालित प्राणी शास्त्र परिषद के बैनर तले शुक्रवार को विश्व आद्र्र भूमि दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्राणी शास्त्र परिषद के सचिव प्रो शांतनु डाबी ने आर्द्र भूमि दिवस के इतिहास तथा रामसर कन्वेंशन का विस्तृत परिचय प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रो डॉ जे बी खान ने प्राणी शास्त्र विभाग को वेट लैंड दिवस के आयोजन पर बधाई देते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को अपने आस- पास के छोटे तालाबों, पोखरों , जोहड़ों आदि के संरक्षण हेतु सजग रहने का आग्रह किया ।
मुख्य वक्ता प्राणी शास्त्र विभाग के सीनियर प्रोफेसर एवं विख्यात पक्षी विशेषज्ञ प्रोफेसर के सी सोनी ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विश्व भर में पाई जाने वाली आर्द्र भूमियों के वर्गीकरण के अतिरिक्त चूरू जिले के प्रवासी जलीय पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विभाग की वरिष्ठ प्रोफेसर मधु चौधरी ने वर्ष 2024 के वेटलैंड दिवस की थीम ‘‘वेटलैंड्स एंड ह्यूमन वेलबीइंग‘‘ के बारे में जानकारी दी तथा धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एमएससी जूलॉजी सेमेस्टर प्रथम तथा तृतीय से वंदना तथा पूजा ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालन एमएससी जूलॉजी की छात्रा मिताली ने किया ।