जनमानस शेखावाटी संवाददाता : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के चिरानी गांव में पेयजल की समस्या से परेशान महिलाओं ने रविवार को विधायक से समाधान करने की मांग की है। इस दौरान विधायक ने भी जल्द ही गांव में नियमित रूप से सप्लाई करवाने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर राजोता पंचायत के चिरानी गांव में ग्रामीणों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान गांव की पेयजल टंकी पर पानी भरने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी हुई थी। जब विधायक के वहां से गुजरने के दौरान समस्या को देखकर उनके पास पहुंचे। महिलाओं ने बताया कि गांव में नियमित रूप से पेयजल की सप्लाई नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या का कोई स्थाई रूप से समाधान नहीं हो पा रहा है। पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान कुंभाराम नहर योजना का पानी क्षेत्र में लाया गया था, लेकिन गांव में पेयजल की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण ग्रामीणों को आज भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि गांव में पेयजल की कमी के चलते उन्हें दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है। इस दौरान विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि खेतड़ी उपखंड क्षेत्र में पेयजल की समस्या के समाधान को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर नियमित रूप से पेयजल सप्लाई करने के निर्देश दिए गए थे। फिलहाल जिन गांवों में नियमित रूप से कुंभाराम नहर योजना का पानी नहीं पहुंच पा रहा है उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है तथा जल्द ही परियोजना का पानी पूरे उपखंड क्षेत्र में सुचारु रूप से सप्लाई करवाया जाएगा।
विधायक ने कहा कि गर्मी के मौसम से पहले पेजयल की समस्या का समाधान करने को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस मौके पर डॉक्टर प्रभु राजोता, श्योभाग सिंह, सतवीर सिंह, संदीप कुमार, हनुमान दौराता, महेंद्र छावड़ी, बबलू अवाना, विजनेश गुर्जर, विनोद, राजू, अनिल कुमार, नरेश, एडवोकेट महिपाल दौराता सहित अनेक लोग मौजूद थे।