हनुमानगढ़ : टाउन थाना पुलिस ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत कार्रवाई करते हुए सात किलोग्राम पोस्त समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत नशीले पदार्थों की धरपकड़ की कार्रवाई के क्रम में टाउन पुलिस थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने राधा स्वामी डेरा के पास संदिग्धावस्था में घूम रहे दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली। इस दौरान उनके कब्जे से सात किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। दोनों युवकों की पहचान लखवीर सिंह (32) पुत्र कुलदीप सिंह मजहबी निवासी गली नम्बर 6, बाबा जीवनसिंह नगर कोटकपुरा जिला फरीदकोट पंजाब व विशाल उर्फ विक्की (24) पुत्र गुलजार सिंह मजहबी निवासी ढिलवा कलां पीएस सदर कोटकपुरा जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण की जांच एसआई भंवरलाल कर रहे हैं। पुलिस टीम में थाना प्रभारी वेदपाल शिवराण के अलावा हैड कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम पचार, कॉन्स्टेबल राकेश रमाणा, प्रदीपसिंह, योगेन्द्र व भीमसैन शामिल थे।