वैल्डिंग का काम करते समय विस्फोट, युवक की मौत:टैंकर में भरे हुए केमिकल से हुआ था विस्फोट, उपचार के दौरान मौत
वैल्डिंग का काम करते समय विस्फोट, युवक की मौत:टैंकर में भरे हुए केमिकल से हुआ था विस्फोट, उपचार के दौरान मौत

जोधपुर : जोधपुर के नारनाड़ी क्षेत्र में एक वैल्डिंग गैरेज के केमिकल टैंक में विस्फोट होने से काम कर रहे दो मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को एमडीएच हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां एक घायल की रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल का उपचार जारी है। घायल की मौत हो जाने की सूचना के बाद सोमवार को बोरानाड़ा पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।
बोरानाडा एसीपी नरेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि लूणी सर गांव निवासी भोमाराम पुत्र खींयाराम पटेल ने बोरानाडा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उनका भतीजा हंसराम पुत्र केवलराम (37) वैल्डिंग मिस्त्री है। वह नारनाड़ी में संचालित होने वाले एक गैरेज में काम करता था। 24 जनवरी को वह गैरेज में एक टैंकर की वैल्डिंग कर रहा था। इस दौरान टैंकर में केमिकल लीकेज के कारण विस्फोट हो गया और आग लग गई। इस हादसे में हंसराम व उसके साथ काम करने वाला एक और मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद उसे एमडीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां रविवार रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में मामला मर्ग में दर्ज किया है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।