हां मुझ पर जितेंद्र सिंह का हाथ : जूली:नेता प्रतिपक्ष ने कहा – मैंने काम करके दिखाया, इसलिए मुझे बनाया, बीजेपी में तो पर्ची से CM बन रहे
हां मुझ पर जितेंद्र सिंह का हाथ : जूली:नेता प्रतिपक्ष ने कहा - मैंने काम करके दिखाया, इसलिए मुझे बनाया, बीजेपी में तो पर्ची से CM बन रहे

अलवर : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि हां उन पर भंवर जितेंद्र सिंह का हाथ है। भंवर जितेंद्र पर राहुल गांधी का हाथ है, लेकिन इसकी गलत व्याख्या नहीं होनी चाहिए। मैंने जिलाध्यक्ष व तीन बार विधायक रहते हुए अच्छा काम किया। जो पार्टी ने जिम्मेदारी दी, उसे पूरा किया। अब पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष बनाया है तो प्रदेश की जनता की आवाज विधानसभा में गूंजेगी। अलवर में बीजेपी के नेता पर सरोगेसी के आरोप के मामले में कहा कि इस मामले को उठाएंगे। यह गंभीर मामला है। बीजेपी के नेता व पुलिस इसे दबाने में लगी है। भंवर जितेंद्र सिंह को आलाकमान ने चुनाव लड़ाया तो लड़ेंगे। पहले भी लड़ा है। टीकाराम जूली ने जनमानस शेखावटी से खास बातचीत की जिसमें कई सवालों के खुलकर जवाब दिए।
किसका हाथ आप पर। राजनीति में जंप मारते गए हैं।
संगठन व कांग्रेस नेताओं का आशीर्वाद है। ऊपर वाले का पूरा ध्यान है। पार्टी ने जो काम दिया उसे ईमानदार से पूरा किया है।
लोग कहते हैं भंवर जितेंद्र का पूरा हाथ है?
निश्चित तौर पर भंवर साहब का हाथ है।
जितेंद्र सिंह पर किनका हाथ है? राहुल गांधी का या किसी अन्य का।
हां उन पर भी राहुल गांधीजी का हाथ है। इसकी राजनीतिक व्याख्या गलत नहीं होनी चाहिए।
आपने नेता प्रतिपक्ष में भी सबको चौका दिया। सबसे बड़ा चेहरा बन गए? ऐसा कैसे हुआ?
मुझे कांग्रेस में बड़ा सम्मान मिला है। मैंने कोई पारी नहीं खेली है। पार्टी ने जिम्मेदारी दी है। उसे पूरा करने की कोशिश करता हूं। अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में जनता के काम करके दिखाऊंगा। प्रदेश के मुद्दे राजस्थान की विधानसभा में जमकर उठाएंगे।
बीजेपी ने युवा व पहली बार के नेता को मुख्यमंत्री बना दिया? इधर, आपको भी नेता प्रतिपक्ष बनाया। उम्र में आप उनसे भी छोटे हैं?
मैं तो जिला प्रमुख, जिलाध्यक्ष, विधायक भी रहा हूं। उसके बाद मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है। बीजेपी में बिल्कुल नए व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया है। जो कभी सत्ता का हिस्सा नहीं रहा। वहां तो पर्ची की सरकार बनी है। इससे नुकसान जनता को होगा।
आपके इंडिया के गठबंधन में सहयोगी दल खुद अकेले चुनाव लड़ने वाले हैं। गठबंधन के साथ नहीं दिख रहे?
ये सब अफवाहें हैं। सब एकजुट होकर ही चुनाव लड़ेंगे। इस बार का चुनाव अलग होने वाला है।
इस बार कितनी सीट राजस्थान में कांग्रेस जीत सकती है?
मामला बराबर का है। बीजेपी को बराबर की टक्कर देंगे।

विधानसभा में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि 5 साल में बहुत गंदगी हो गई। उसका जवाब भी आपने दिया। इस मामले में कुछ कहेंगे?
मैंने विधानसभा में कहा कि अलवर सड़ रहा है। उप मुख्यमंत्री ने राजनीतिक जवाब दिया कि पिछले पांच साल में अधिक गंदगी हुई है। उसकी सफाई होगी, लेकिन अलवर में पिछले 15 साल से बीजेपी के विधायक हैं। नगर निगम में इनका बोर्ड है फिर भी गंदगी का आलम है। केंद्र सरकार से भी कुछ काम नहीं हुआ, जनता परेशान है।
सरोगेसी के मामले में बीजेपी के नेता पर गंभीर आरोप लगे। आपकी पार्टी के नेता चुप रहे। आप भी चुप रहे। मामले को उठया नहीं?
इस मामले की जांच कराएंगे। यह मामला उठाया जाएगा। अब लग रहा है कि पुलिस भी मामले को दबाने में लगी है। यह मामला गंभीर है। पहले मेरी जानकारी में मामला आया तो हमारे जिलाध्यक्ष से बात भी की थी। इस मामले में अब संदेह है कि पुलिस मामले को दबाना चाहती है। पंकज गुप्ता के पास कोई सर्टिफिकेट तक नहीं है। वह खुद अल्ट्रासाउंड करता है। इसलिए जांच का विषय है।
अलवर से क्या भंवर जितेंद्र सिंह चुनाव लडेंगे?
ये तो पार्टी के स्तर पर ही तय होगा या भंवर जितेंद्र सिंह तय करेंगे।
अब लोकसभा चुनाव की क्या तैयारी है?
हमारे कॉर्डिनेटर, विधायक, पूर्व विधायक सहित सब नेताओं ने मिलकर चर्चा की है। जल्दी अलवर लोकसभा सीट पर जल्दी चेहरा भी जनता के सामने होगा।