ड्राइवर ने महिला पर चढ़ाई पिकअप,VIDEO:गाड़ी को पीछे लेते समय हुआ हादसा, कमर और कूल्हे की हड्डी टूटी
ड्राइवर ने महिला पर चढ़ाई पिकअप,VIDEO:गाड़ी को पीछे लेते समय हुआ हादसा, कमर और कूल्हे की हड्डी टूटी

अजमेर : एक ड्राइवर ने महिला पर पिकअप चढ़ा दी। ये हादसा तब हुआ जब ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स ले रहा था। आरोप है कि टक्कर लगने के बाद भी वह गाड़ी को पीछे लेता रहा। हादसे में महिला के कमर और कूल्हे की हड्डी टूट गई।
मामला अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के माखुपुरा स्थित फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर ढाई बजे का है। घटना के बाद घायल महिला मोहिनी देवी (54) के पति प्रेम सिंह(69) रावत की ओर से आदर्श नगर थाने में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना, फैक्ट्री में खाना बनाने का करती है काम
घायल मोहिनी देवी के पति प्रेम सिंह रावत ने बताया कि उसकी पत्नी माखुपुरा स्थित राजस्थान इंडस्ट्रीज कंपनी में काम करती है। दोपहर के समय वह फैक्ट्री परिसर में ही बने रसोई की तरफ जा रही थी।
कंपनी के ऑफिस के पास पहुंची थी कि अचानक पिकअप ड्राइवर ने बिना पीछे देखे गाड़ी को रिवर्स ले लिया। इस दौरान मोहिनी देवी वहीं गिर पड़ी। ये पूरी घटना ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
इसमें साफ नजर आ रहा है कि टक्कर लगने के बाद भी ड्राइवर लगातार पिकअप को पीछे लेता गया और महिला पर चढ़ा दी।

हादसे के बाद जेएलएन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, भीलवाड़ा रेफर किया
जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल प्रकाशचंद के द्वारा की जा रही है। इस हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। फैक्ट्री में मौजूद लोगों ने मोहिनी देवी को पिकअप के नीचे से निकाला। इसके बाद मोहिनी देवी को अजमेर के जेएलएन हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान पता चला कि उसकी हड्डियां टूट गई हैं।
इस पर उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया। वहीं घटना के बाद पिकअप ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पति की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।