झुंझुनूं : मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 13 को:प्रधानमंत्री करेंगे वचुर्अली शिलान्यास, मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री होंगे शामिल
झुंझुनूं : झुंझुनूं के समसपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। 325 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा भी जुड़े रहेंगे। परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला व सांसद नरेन्द्र खीचड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी समारोह स्थल पर मौजूद रहेंगे।
तीन फेज में होगा निर्माण
325 करोड़ रुपए की लागत से बन रही मेडिकल कॉलेज का समसपुर गांव में 13.79 हेक्टेयर भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज का तीन फेज में होगा। प्रथम फेज में मेडिकल कॉलेज कैंपस और अस्पताल कैंपस का निर्माण किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज कैंपस में एकेडिमक ब्लॉक, बॉयज व गर्ल्स होस्टल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टाफ क्वार्टर का निर्माण होगा। वहीं, बीडीके अस्पताल में 170 बैड का अस्पताल कैंपस का काम शुरू हो चुका है। अस्पताल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है।एनआईटी जारी होते ही काम शुरू हो जाएगा।