नवलगढ़ : अंतरराष्ट्रीय स्मार्ट शहरी योजना के तहत रविवार की शाम पांच बजे नगरपालिका के सभा भवन में एक कार्यशाला हुई। इसमें एशियन डेवलपमेंट बैंक अरबन सैक्टर हैड नॉ वॉन किम मुख्य अतिथि थी।पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री व पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने अतिथियों का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री ने कहा कि नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने नवलगढ़ को नया रूप देने का जो सपना देखा है, वो जल्द ही पूरा होने वाला है। ड्रेनेज सिस्टम के लिए टेंडर जारी हो गए हैं।
नॉ वाॅन किम ने कहा कि वह फिल्ड विजिट को लेकर काफी खुश है, वो नवलगढ़ को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है। नवलगढ़ में हेरिटेज वॉक तैयार किया जाएगा। इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) ने इस बारे में पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया है।
भगतों के जोहड़ को शानदार तरीके से डवलप किया जाएगा। यहां पर लोगों को रोजगार भी दिया जाएगा। कस्बे के पोदार गेट, नानसा गेट, मंडी गेट व बावड़ी गेट को भी नया लुक दिया जाएगा। सूर्यमंडल खेल मैदान को भी डवलप किया जाएगा।
बैठक में आरयूआईडीपी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मोहनलाल सैनी, एसई केके अग्रवाल, एक्सईएन मनोज मित्तल, आरडी गर्ग, टेक्नीकल एजेंसी के लोग, पार्षद अनिल शर्मा, एईएन सरोज भाटिया, जेईएन प्रशांत कानोरिया, एडवोकेट सुरेश सैनी, युवा नेता राकेश दायमा, अवधेश सर्राफ, रफीक लंगा, आरआई नागरमल गुर्जर आदि मौजूद थे।