राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव:खेतड़ी में मंदिरों को सजाया, सवेरे से धार्मिक आयोजन शुरू, शाम को आतिशबाजी
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव:खेतड़ी में मंदिरों को सजाया, सवेरे से धार्मिक आयोजन शुरू, शाम को आतिशबाजी

खेतड़ी : अयोध्या में आज प्रभु श्रीराम का आगमन हो रहा है। सजी धजी अयोध्या अपने प्रभु का स्वागत करने को उतावली हो रही है तो देशभर के श्रद्धालु भी उनकी एक झलक पाने को आतुर हैं। इसलिए आज खेतड़ी शहर को भी सजाया गया है। शहर के मंदिर सजे हैं, घरों में रंगोलियां बनाई गई हैं। जगह-जगह सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ हो रहे हैं। मंदिरों में एलईडी लगाई गई हैं। जहां कॉलोनी, मोहल्लों के लोग एक साथ भाव विभोर होकर भगवान के आगमन को देख रहे हैं। पूरे शहर में सवेरे से ही ऐसा माहौल है जैसे दिवाली आ गई हो।

मंदिरों में की विशेष सजावट
शहर के बड़ा मंदिर, हनुमान मंदिर, रामकृष्ण मिशन गणेश मंदिर, दुर्गा मंदिर बस स्टैंड, नंदीश्वर मंदिर, शनि मंदिर, हनुमान गढ़ी मंदिर, श्याम मंदिर चुणा चौक, अधर मंदिर में रात को आकर्षक सजावट की गई। इसके अलावा प्रमुख चौराहों को सजाया गया है। जगह-जगह भगवा पताकाएं लगाई गई हैं। सभी मंदिरों में आज दिन भर विभिन्न आयोजन होंगे।

आज होंगे ये आयोजन
- शहर के मूंछ वाले भगवान श्री राम मंदिर 10 बजे से सुंदरकांड का पाठ शुरू होगा। जो दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसके बाद मंदिर में हवन होगा और प्रसादी वितरित की जाएगी। मंदिर में नगरपालिका की ओर से बड़ी एलईडी लगाई जाएगी। जिस पर शहरवासी अयोध्या से मंदिर की प्रतिष्ठा लाइव देख सकेंगे।
- वार्ड नंबर 17 स्थिति मोलियांनि कुआं पर हनुमान मंदिर पर सुबह दस बजे सुंदरकांड पाठ शाम को भजन सर्व समाज द्वारा किया जाएगा।
- शहर के हनुमान गढ़ी के हनुमान मंदिर में सुबह दस बजे हनुमान जी महाराज की ध्वज अर्पण के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा।
- कस्बे में 11 बजे गौरक्षा दल की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री राम मंदिर में पंहुचेंगे।
- पुलिस थाने के पीछे बालाजी मंदिर में दोपहर 12 बजे दीपक जलाकर दिवाली मनाई जाएगी। साथ ही प्रसाद का वितरण होगा।
- स्पेशल मोहल्ला के हनुमान मंदिर में दोपहर 12बजे ध्वज लगाने के हवन, कीर्तन, भजन, भंडारा सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रीराम दरबार मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।