SOG ने गिरफ्तार किया डमी केडिडेट:सूचना सहायक सीधी भर्ती में अभ्यर्थी की जगह बैठा था डमी केडिडेट
SOG ने गिरफ्तार किया डमी केडिडेट:सूचना सहायक सीधी भर्ती में अभ्यर्थी की जगह बैठा था डमी केडिडेट
जयपुर : एसओजी-एटीएस ने आज राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सूचना सहायक सीधी भर्ती में अभ्यर्थी की जगह बैठे एक डमी केडिडेट को गिरफ्तार किया हैं।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया कि आज राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सूचना सहायक की परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने कके लिए डीआईजी योगेश यादव के सुपरवीजन में कई टीमों का गठन किया गया जो की सेंटरों पर परीक्षा केन्द्रों पर नजर बनाए हुई थी।
इस टीम में एडिशनल एसपी बजरंग सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, नरेन्द मीना, मनराज मीना, नीलकमल मीना, सुनिल तेवतिया, मोहेश चौधरी, स्वाती शर्मा, भंवरलाल, मिलन कुमार जोहिया को अलग-अलग संभाग मुख्यालयों पर भेजा गया था। जहां पर संदिग्धों पर निगरानी रखी गई एवं हेल्पलाईन नम्बर पर मिलने वाली सूचना का सत्यापन किया गया।
इसी दौरान एसआईटी की ओर से जारी किये गए हेल्पलाईन नम्बर 9530429258 पर सूचना मिली। हेल्पलाईन पर मिली सूचना के आधार पर एसआईटी की गठित टीम और जयपुर कमिश्नरेट की टीम के सहयोग से नवनिर्माण बाल निकेतन सैकेण्डरी स्कूल, हाथोज, कालवाड़ रोड़ पर पुलिस ने रेड कर एक डमी केडिडेट प्रेम सिंह पुत्र किश्नाराम विश्नोई, निवासी गांव गडरा, पुलिस थाना धोरीमन्ना, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया।
आरोपी विजय कुमार मीना निवासी जामड़ोली, तहसील रेणी, जिला अलवर के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। सेंटर के अधीक्षक की ओर से कालवाड़ थाने में आरोपी डमी केडिडेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं आरोपी विजय कुमार मीना की तलाश में पुलिस टीमें गठित कर उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा हैं। वीके सिंह ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि टोल-फ्री हेल्पलाईन नम्बर 9530429258 एवं 155249 पर 24×7 सम्पर्क कर पेपर लीक के सम्बन्ध में सूचना देकर पेपर माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई में पुलिस की मदद करें।