जाट समाज को वार्ता के लिए मिला CM का न्योता:आरक्षण पर समाज के 16 सदस्य करेंगे बात; जारी रहेगा महापड़ाव
जाट समाज को वार्ता के लिए मिला CM का न्योता:आरक्षण पर समाज के 16 सदस्य करेंगे बात; जारी रहेगा महापड़ाव

भरतपुर : भरतपुर-धौलपुर के जाट केंद्र सरकार से ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं। राजस्थान में उन्हें आरक्षण मिला हुआ है। केंद्र सरकार की नौकरियों में इन दो जिलों के जाटों को आरक्षण नहीं है। इसे लेकर भरतपुर जिले में उच्चैन तहसील के गांव जयचौली गांव में 17 जनवरी से जाटों का महापड़ाव चल रहा है। सीएम ने समाज के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए जयपुर बुलाया है।
इसके बाद जाट समाज 16 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल गठित करेगा। सीएम भजन लाल शर्मा केंद्र तक जाट समाज की मांग पहुंचाएंगे। सीएम से वार्ता तक जाट समाज का महापड़ाव जारी रहेगा। हालांकि सीएम से बात कब होगी, यह तारीख तय नहीं हुई है।

17 जनवरी से जाट समाज ने उच्चैन के जयचौली गांव में महापड़ाव पर बैठे हैं। इसका ऐलान 7 जनवरी को हुंकार सभा (भरतपुर) में किया गया था। आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक की ओर से यह भी कहा गया है कि 22 जनवरी के बाद आंदोलन को उग्र किया जाएगा। जिसमें स्टेट हाईवे, नेशनल हाईवे और रेलवे ट्रैक को जाम किया जाएगा।

सीएम की ओर से शुक्रवार को एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह कविया और उच्चैन SDM वार्ता का संदेश लेकर पहुंचे थे। इसके बाद आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक ने 16 सदस्यीय कमेटी बनाने की बात कही। हालांकि सीएम से वार्ता की तारीख तय नहीं है। महापड़ाव में लोगों का आना शनिवार को भी जारी रहा। भरतपुर धौलपुर जिलों के लोग महापड़ाव में पहुंच रहे हैं। जाट समाज के लोग लगातार आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।