झुंझुनूं : स्कूलों की तर्ज पर अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चे भी फरवरी से यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। झुंझुनूं जिले के 1595 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्षउम्र के 22 हजार 988 बच्चों को दो-दो जोड़ी ड्रेस (निशुल्क)जनवरी माह के अंत तक मिल जाएंगी।
महिला एवं बाल विकासविभाग के पास 45 हजार 976 ड्रेस पहुंची चुकी हैं। इन ड्रेसेज को सभी 8 सीडीपीओ दफ्तरों में पहुंचाने केबाद आंगनबाड़ियों में बच्चों कोवितरित कर दिया जाएगा। आईसीडीएस के उप निदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले की आंगनबाड़ियों में पंजीकृत तीनों एज ग्रुप 3-4 वर्ष (11677 बच्चे) 4-5 वर्ष (9042 बच्चे) एवं 5-6 वर्ष उम्र के (2269बच्चे) बच्चे शामिल हैं जिन्हें निशुल्क यूनिफॉर्म मिलेंगी।जिले में 8 प्रोजेक्ट के अधीन संचालित 1595 आंगनबाड़ियों मेंकुल 22 हजार 988 बच्चे नामांकित हैं। इनमें सर्वाधिक 11677 बच्चे 3 से 4 वर्ष हैं इनमें भी सर्वाधिक 1821 बच्चे नवलगढ़ में हैं। इसी प्रकार 4 से 5 वर्ष उम्र के सर्वाधिक 1854 बच्चे उदयपुरवाटी में तथा 5 से 6 वर्षउम्र के सर्वाधिक 3998 बच्चे भी उदयपुरवाटी में ही हैं।