युवाओं बड़ा हिस्सा सड़क हादसों में हो जाता है खत्म:एसपी बोले – लापरवाही ना बरते, जरूरतमंद लोगों को 50 हेलमेट बांटे, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया
युवाओं बड़ा हिस्सा सड़क हादसों में हो जाता है खत्म:एसपी बोले - लापरवाही ना बरते, जरूरतमंद लोगों को 50 हेलमेट बांटे, सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया

झुंझुनूं : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निःशुल्क हेलमेट बांटे गए। पुलिस प्रशासन व श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था ने एसपी ऑफिस परिसर के पास 50 जरूरतमंद लोगों को हेलमेट वितरित किए। इसके साथ ही सभी को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। एसपी देवेंद्र बिश्नोई एवं एडीजे अंकित रमन ने सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही है, यातायात नियमों की पालना नहीं करने से कई लोगों की जाने जा चुकी है।

भारत की युवा शक्ति का एक बड़ा हिस्सा हर साल सड़क हादसों में ख़त्म हो जाता हैं। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सडक़ हादसों में सबसे ज़्यादा मौतें, युवाओं की है और इन हादसों की सबसे बड़ी वजह है, वाहन चलाते हुए युवाओं की लापरवाही। हेलमेट पहनने से सडक़ हादसे के दौरान, जान बचने की संभावना बढ़ जाती है, जबकि करीब 70 प्रतिशत मामलों में सिर पर लगने वाली गंभीर चोटों से भी बचा जा सकता है। एसपी देवेंद्र बिश्नोई एवं एडीजे अंकित रमन ने दानदाता राजधानी क्राफ्ट फाउण्डेशन का आभार जताते हुए कहा कि उनकी हेलमेट वितरण की सोच सराहनीय है। इस दौरान एडिशनल एसपी गिरधारी लाल शर्मा, डीएन तुलस्यान, श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, पवन केडिया, संपत चुडैलावाला, विपिन राणासरिया, प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।