[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क सुरक्षा के संबंध में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क सुरक्षा के संबंध में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सड़क सुरक्षा के संबंध में हुआ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं  : परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके कम में मंगलवार को कार्यकम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल ने सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर सड़क सुरक्षा से संबधित प्रदर्शनी का आयोजन कर जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा समस्त नागरिकों से यातायात नियमों की पालना करने हेतु अपील की।

कार्यकम में पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल छाबा, परिवहन निरीक्षक रोहिताश भगासरा, सुमित चौधरी, यातायात प्रभारी, गायकार जाकिर अब्बासी, जिला निजी बस यूनियन के अध्यक्ष भोपाल सिह, ओडी मोटर्स के प्रबंधक संजय कुमार रोहिला, सोमरा मोटर्स के प्रबंधक महेन्द्र सिंह सोमरा, अजय मोटर्स के प्रबंधक महेश चन्द्र चाहर, यामाह मोटर्स के प्रबंधक सज्जन सिंह झाझड़िया, रोयल इनफीलड के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह, एचएसआरपी वैण्डर अनिल नैण तथा विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न स्वंय सेवी संगठनों के कार्यकर्ता, युवा, आमजन एवं कार्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन डा० भावना शर्मा ने किया।

Related Articles