[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलेक्टर ने किया राजकीय बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण, व्यवस्था बेहतर बनाने के दिए निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलेक्टर ने किया राजकीय बीडीके अस्पताल का औचक निरीक्षण, व्यवस्था बेहतर बनाने के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने अस्पताल की साफ-सफाई और मेडिकल व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल का ओचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार डांगी एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कमलेश झाझडिया से प्राथमिक तौर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अस्पताल में विभिन्न जांच केंद्र, होम्योपैथिक, लैबोरेट्री, गायनिक, ईएनटी, आई वार्ड, एमसीएच भवन, स्टोर, आईसीयू और इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं देखी। जिला कलेक्टर ने बताया कि डीएफएमटी फंड से चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो मामले राज्य या केंद्र सरकार के स्तर पर पेंडिंग है उनका भी निस्तारण करवाने के प्रयास किए जाएंगे। जिला कलेक्टर ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को लेकर भी सख्त हिदायत देते हुए व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा भी मौजूद रहे ।

Related Articles