राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल:जानिए- किस सब्जेक्ट का पेपर कब होगा; 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शामिल
राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल:जानिए- किस सब्जेक्ट का पेपर कब होगा; 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे शामिल

अजमेर : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने सत्र 2023-24 के लिए 10वीं, 12वीं और प्रायोगिक परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी जबकि 10वीं की 7 मार्च से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
नियमित (रेगुलर) स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 जनवरी से 14 फरवरी और स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के 15 से 20 फरवरी के बीच होंगे। शनिवार को जयपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अध्यक्षता में आयोजित हाई पावर कमेटी की मीटिंग में बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों को मंजूरी दी गई।
बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया- 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से 04 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 7 से 30 मार्च तक आयोजित होंगी।

परीक्षा में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी। इनका संचालन पारदर्शी तरीके से करने और नकल की रोकथाम के लिए हर संभव प्रभावी कदम उठाए जाएं। दिलावर शनिवार को सचिवालय में हाई पावर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली, परीक्षाओं के संचालन संबंधी व्यवस्थाओं और प्रोटोकॉल से संबंधी प्रजेंटेशन के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिए।
प्रैक्टिकल एग्जाम से संबंधित स्कूलों की सामग्री जैसे- उत्तर-पुस्तिकाएं, ग्राफ पेपर, ड्रॉइंग शीट्स (भूगोल व चित्रकला के लिए) आदि बोर्ड की ओर से बनाए वितरण केंद्रों पर भिजवाई जा रही हैं।
12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
10वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
यहां कर सकते हैं कॉन्टैक्ट
प्राइवेट परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड की गोपनीय शाखा में स्थापित नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0145-2620739, 2623776 और तकनीकी (आईटी संबंधित) जानकारी के लिए फोन नंबर 0145-2632865, 2627454 और ईमेल [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष इस अवधि में कार्यरत रहेगा।