मकान किराये के बदले मांगी अस्मत:विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज, युवक ने लगाया नकदी और मोबाइल चोरी का आरोप
मकान किराये के बदले मांगी अस्मत:विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज, युवक ने लगाया नकदी और मोबाइल चोरी का आरोप

चूरू : जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में मकान के किराये के बदले विवाहिता से अस्मत मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला राजलदेसर के वार्ड 16 में मालाजी बास का है।
डीएसपी सतपाल सिंह ने बताया कि 24 वर्षीय विवाहिता ने रिपोर्ट दी है कि वह मूलतः बीकानेर की रहने वाली है। वर्तमान में वह राजलदेसर के वार्ड 16 के मालासी बास में बतौर किरायेदार रह रही है। उसका पति ट्रक ड्राइवर है, जो रोजी-रोटी के लिए उत्तरप्रदेश गया हुआ है। इस दौरान मकान मालिक आया और दिन में घर पर भोज का कार्यक्रम रखा। भोजन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद मकान मालिक ने विवाहिता को अपने पास बुलाकर कहा कि चलो मकान के किराये का हिसाब कर लेते हैं, जिस पर विवाहिता उसके पास गई। तब उसने कहा कि किराया तो तुम अपने जिस्म से भी चुका सकती हो और किसी को पता भी नहीं चलेगा।
इतना कहकर मकान मालिक ने विवाहिता से अश्लील हरकतें की और जबरन पकड़ लिया। विवाहिता ने छुड़ाने का प्रयास किया तो वह नीचे गिर गई। घटना के बाद विवाहिता ने पड़ोस में रहने वाले पति के दोस्त को बुलाया और आपबीती बताई। घटना से नाराज मकान मालिक अब विवाहिता पर कमरे में घुसकर 47 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन ले जाने का आरोप लगा रहा है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।