उदयपुरवाटी में युवक पर हमला कर 4.82 लाख लूटे:फाइनेंस कंपनी से कलेक्शन कर आ रहा था, दो नकाबपोश बदमाशों ने सिर पर हमला कर किया घायल
उदयपुरवाटी में युवक पर हमला कर 4.82 लाख लूटे:फाइनेंस कंपनी से कलेक्शन कर आ रहा था, दो नकाबपोश बदमाशों ने सिर पर हमला कर किया घायल

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन बॉय से लूट का मामला सामने आया है। शहर के चुंगी नंबर तीन पर दो नकाबपोश बदमाशों ने कलेक्शन बॉय के सिर पर वार कर घायल कर दिया और 4.82 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार देर शाम की है।
पुलिस के मुताबिक फाइनेंस कंपनी स्पाइस मनी के लिए काम करने वाले सुमित शाह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें सुमित ने बताया कि वो कुछ फाइनेंस कंपनियों से कैश कलेक्शन का काम करता है। इस काम के लिए उसने एक कलेक्शन बॉय रखा हुआ है।
उसने बताया कि मंगलवार की शाम कलेक्शन बॉय विनोद कनवा घूमचक्कर के नजदीक स्थित सक्षम ग्राम फाइनेंस से 1,02,218 रुपए का कलेक्शन लेकर चुंगी नंबर तीन के नजदीक फ्यूजन फाइनेंस पर पहुंचा। वहां से 3,79,842 रुपए कैश लेकर दोनों जगहों से प्राप्त कैश 4,82,060 रुपए बैग में डालकर रात करीब 9 बजे चुंगी नंबर तीन के पीछे की गली से आने लगा। इस दौरान वहां पहले से मौजूद दो नकाब पोश बदमाशों ने उस पर वार कर घायल कर दिया और बाइक को गिरा दिया। दोनों अज्ञात नकाबपोश कलेक्शन बॉय कनवा से रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।