हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप को पकड़ा:एक स्कॉर्पियों भी जब्त, तीनों हरियाणा नंबर की; कागज नहीं मिले
हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप को पकड़ा:एक स्कॉर्पियों भी जब्त, तीनों हरियाणा नंबर की; कागज नहीं मिले

झुंझुनूं : झुंझुनूं की बिसाऊ थाना पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप समेत एक स्कार्पियो कार को जब्त किया है। तीनों ही गाड़ी हरियाणा नंबर की हैं। मौके पर गाड़ियों के कागजात नहीं मिले। स्कार्पियो कार दोनों पिकअप के आगे चल रही थी।
कार्रवाई बुधवार देर रात गश्त के दौरान की गई है। पुलिस ने तीनों गाड़ी को जब्त कर लिया है। वहीं पिकअप में हरी लकड़ी होने के कारण पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी।
थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया- रात के समय गश्त के दौरान पिलानी खुर्द से गांगियासर जाने वाले रास्ते पर गश्ती दल को सामने से एक स्कार्पियो कार आते हुए दिखाई दी। जिसे रुकवाकर गाड़ी के चालक से कागजात के बारे में पूछताछ की तो कागज नहीं मिले।
इतने में दो पिकअप और आई जिनमें हरी लकड़ी भरी हुई थी। जिनको रुकवाकर पूछताछ की तो उनको पास भी गाडियों के कागजात नहीं मिले। जिस पर दोनों को डिटेन कर तीनों वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा करवाया है। वहीं पिकअप में हरी लकड़ी होने के कारण वन विभाग को सूचना दे दी थी।