सीकर : सीकर के नए कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने कहा कि पहले सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आमजन से फीडबैक लेकर कार्य योजना तैयार करेंगे।
सीकर पहले से ही हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दौसा में रहते हुए एनीमिया सहित अन्य गंभीर समस्याओं पर काम किया है। क्षेत्र में भी ऐसी समस्याओं को आईडेंटिफाई करके उन पर काम किया जाएगा।
नए कलेक्टर ने आज सीकर कार्यभार ग्रहण करते हुए ये बात कहीं। सुबह 10 बजे के पहले ही वह कलेक्ट्रेट पहुंच गए। पुलिसकर्मियों की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी
सीकर जिला मुख्यालय पर होने वाले ट्रैफिक जाम सहित अन्य समस्याओं के समाधान पर बोलते हुए कलेक्टर ने कहा कि जहां लोग हैं, वहां समस्या तो होगी ही। समस्याओं का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है। ऐसे में सभी विषयों पर चर्चा करके सबका समाधान किया जाएगा।