द स्टोरी टेलर बैंड का पहला शो:सुर-ताल के 3 घंटे, मेरी उम्र के नौजवानों से समापन, 58 सांग्स में रीमिक्स का तड़का
द स्टोरी टेलर बैंड का पहला शो:सुर-ताल के 3 घंटे, मेरी उम्र के नौजवानों से समापन, 58 सांग्स में रीमिक्स का तड़का

अजमेर : द स्टोरी टेलर… यह नाम लंबे समय तक अजमेर के लोगों के दिलों दिमाग पर छाया रहेगा। इस अनोखे बैंड ने पहली बार अजमेर में प्रस्तुति दी। मौका था रोटरी क्लब की ओर से राजकीय स्कूलों के लिए चैरिटी के लिए कराए गए म्यूजिक इवेंट का। मेयो कॉलेज के कांगड़ा एमपी थियेटर में हुए इवेंट में बैंड के मझे हुए गायकों व म्यूजिशियंस के तालमेल ने मंत्रमुग्ध कर दिया। 3 घंटे में 5 गायकों ने 58 गाने गाए। इनमें रीमिक्स के तड़के पर दर्शक जमकर झूमते-थिरकते रहे। शाम 7 बज नमः नमो देवा देवा… गीत से शुरुआत हुई। समापन पर रात 10 बजे मेरी उमर के नौजवानों… गीत छाया रहा।
ये बैंड खास: पांचों सिंगर बड़े रियलिटी शो में आ चुके
बैंड के पांचों सिंगर बड़े रियलिटी शो में आ चुके हैं। कुछ फिल्मों में भी गा रहे हैं। 58 गीतों की प्रस्तुति में सोलो गीत भी ग्रुप के साथ ऐसे गाए गए मानों गीतों का सृजन ही ऐसे हुआ हो। सूफी, पंजाबी, अंग्रेजी मिक्स, नए और पुराने गीतों को 3 फीमेल और 2 मेल सिंगरों ने शानदार क्रिएशन के साथ प्रस्तुत किया।

2 गिटार, ड्रम, कॉन्गोबांसुरी के साथ गजब आवाज
एल अकॉस्टिक के 2 बेस्ड साउंड सिस्टम का अरेंजमेंट ऐसे किया गया था कि वीआईपी लॉन्ज में बैठे लोगों के सोफे और कुर्सियों से म्यूजिक की धमक निकल रही थी। दो गिटार, ड्रम, कॉन्गो, की बोर्ड, बांसुरी और सैक्सोफोन के साथ सिंगर्स की गजब आवाज ने तीन घंटे तक अजमेर के लोगों को नचाया।
पैरोडी के अंदाज में गाए 8 गीत
काहे सताए आ जा, जब कोई बात बिगड़ जाए, लग जा गले, कैसी पहले है ये, रात कली एक ख्वाब में आई, अजीब दास्तां है ये, रूप तेरा मस्ताना, आजा- आजा मैं हूं प्यार तेरा, आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, ये चांद सा रोशन चेहरा, खंभे जैसी खड़ी है, गौरी नाल इश्क मीठा, दिल ले गई कुड़ी, पूरा लंदन ठुमक दा, सूरज डूबा है यारों, कोई कहे कहता रहे सहित 58 गीत पेश किए गए। एक बार में कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 8 गीतों को पैरोडी के अंदाज में गाया गया।